जाह्नवी कपूर ने रेड कार्पेट में लगायी आग, दिखी अप्सरा जैसी खूबसूरत: विडियो
फिल्म ‘धड़क’ से फैमस हुई एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने हाल ही में वोग ब्यूटी अवॉर्ड्स के सोलो रेड कारपेट में हिस्सा लिया. यह उनका पहला सोलो इवेंट था.अपनी पहली फिल्म की कामयाबी के बाद जाह्नवी पहली बार रेड कारपेट पर नजर आई थी.जहां उन्हें एक बार फिर अपनी मां की याद आ गई. इस इवेंट में आई जाह्नवी किसी अप्सरा से कम नही लग रही थी.
उन्होंने व्हाइट कलर कि ड्रेस के साथ फ्लावर लुक वाले बड़े इयरिंग भी पहने थे. बता दें, इस ड्रेस को मशहूर फैशन डिजाइर राल्फ एंड रुसो ने डिजाइन किया था. इस ड्रेस में जाह्नवी बेहद खूबसूरत दिख रही थी. रैंप पर वॉक करते समय वह काफी कॉन्फिडेंट दिखी. लेकिन पत्रकारों से बातचीत करते समय वह भावुक हो गयी. उन्होंने बताया कि वह ज्यादातर इवेंट में वह अपनी मां श्री देवी और पिता बोनी कपूर के साथ ही आती थी.लेकिन आज वह अपनी मां के बिना अकेली पड़ गयी हैं. श्री देवी को याद करते समय वह काफी भावुक दिखाई दे रही थीं.
फिल्म में जाह्नवी की एक्टिंग को बेहद पसंद किया गया था. जिसके बाद से ही जाह्नवी का स्टारडम रुकने का नाम नहीं ले रहा है. बता दें, ‘धड़क’ मराठी फिल्म ‘सैराट’ का हिंदी रीमेक है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था.
https://www.instagram.com/p/BmLoYb6heoi/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control