LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेशस्वास्थ्य

उत्तर प्रदेश में कोरोना का ग्राफ बढ़ा यहाँ देखे लिस्ट

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के ग्राफ में उतार-चढ़ाव जारी है। कई दिनों तक डिस्चार्ज होने वालों से पॉजिटिव केसों की संख्या कम रहने के बाद फिर से पॉजिटिव केसों की संख्या ठीक होकर डिस्चार्ज होने वालों से अधिक हो गई। गुरुवार को एक़ दिन में 1967 पाजिटिव केस सामने आए जबकि ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 1696 ही रही। इन आंकड़ों से यह साबित होता है कि प्रदेश में कोरोना से लड़ाई अभी लम्बी चलेगी।

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में बीते एक दिन में कुल 1,69,895 सैम्पलों की जांच की गई। अब तक कुल 1,97,88,497 सैम्पलों की जांच की जा चुकी है। इसी प्रकार से प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 1967 संक्रमित मामले आए हैं। प्रदेश में 22,990 कोरोना के एक्टिव मामले में से 10,846 लोग होम आइसोलेशन में हैं।

जिले स्तर पर कोरोना से होने वाली मौतों के आंकड़ों को देखें तो लखनऊ में गुरुवार को सबसे अधिक सात कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई जबकि मेरठ में यह संख्या पांच और कानपुर नगर में कोरोना से मरने वालों की संख्या तीन रही। इसके अलावा आगरा, अयोध्या, शाहजहांपुर तथा पीलीभीत में 02-02 कोरोना संक्रमितों की मृत्यु हो गई जबकि प्रयागराज, वाराणसी, बाराबंकी, मुजफ्फरनगर, लखीमपुर खीरी, महाराजगंज, सुलतानपुर तथा महोबा में 01-01 कोरोना मरीजों की मोत हो गई।

प्रदेश के शीर्ष संक्रमित 10 जिलों में संक्रमितों की संख्या-

लखनऊ- 331
मेरठ- 220
गौतमबुद्धनगर- 120
गाजियाबाद- 113
वाराणसी- 113
कानपुर नगर- 087
आगरा- 063
सहारनपुर- 060
प्रयागराज- 057
मुजफ्फरनगर- 053

Related Articles

Back to top button