विदेश

परमाणु निरस्त्रीकरण मामला: उत्तर कोरिया ने ट्रंप से ‘साहसी’ बने रहने को कहा

उत्तर कोरिया की सरकारी मीडिया ने डोनाल्ड ट्रंप के राजनीतिक विरोधियों पर परमाणु निरस्त्रीकरण मामले में गतिरोध का आरोप लगाते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से अपील की है कि वो इस पेचिदा मामले में प्रगति के लिए साहसिक कदम उठाएं.

उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस साल जून में सिंगापुर में ऐतिहासिक बैठक की थी. लेकिन तब से संबंधों के आगे बढ़ने की दिशा में ज्यादा प्रगति नहीं हुई है. इसी बीच उत्तर कोरिया ने अमेरिका पर पूर्ण परमाणु नि:शस्त्रीकरण के लिए गैंगेस्टर की तरह मांग करने का आरोप भी लगाया था.

उत्तर कोरिया के एक अखबार ने अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच संबंधों में सुधार के लिए ट्रंप की प्रशंसा की. वहीं अखबार ने कहा कि अमेरिका में डेमोक्रेट यहां तक कि रिपब्लिकन भी ट्रंप के प्रयास में बाधा डाल रहे हैं और अमेरिकी मीडिया भी ट्रंप की नीतियों को लेकर निंदा की मुद्रा में ही रहता है.

Related Articles

Back to top button