CM शिवराज की यात्रा पर पथराव करने वाले गिरफ्तार, मंत्री बोले- हत्या की थी साजिश
मध्य प्रदेश के सीधी जिले के चुरहट थाना अंतर्गत सीएम शिवराज की जन आशीर्वाद यात्रा में हुए पथराव और काले झंडे दिखाने के आरोप में पुलिस ने आठ व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं यात्रा पर हुए पथराव के बाद से ही मध्य प्रदेश की राजनीति में भी उठा-पटक का दौर शुरू हो गया है. जहां एक ओर मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राकेश सिंह ने इसे कायरता की राजनीति बताया है तो वहीं मध्य प्रदेश गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने इसे मुख्यमंत्री की हत्या की साजिश करार दिया है. काफिले पर हुए हमले पर बात करते हुए भूपेंद्र सिंह ने कहा कि ‘कांग्रेस मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की हत्या करना चाहती है. इसीलिए कांग्रेस ने यह हमला कराया है. सीएम शिवराज पर हुए हमले के आरोप में जिन आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है वह कांग्रेस के ही कार्यकर्ता हैं. ये आठों आरोपी अजय सिंह के करीबी हैं.’
इस तरह के हमले कांग्रेस की बौखलाहट दर्शाते हैं
प्रदेश गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने आगे कहा कि ‘इस घटना के पीछे जो भी लोग हैं उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. सभी आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाई की जाएगी. घटनास्थल पर बड़ी मात्रा में काले कपड़े में बंधे हुए पत्थर मिले हैं. जिस प्रकार से ये आठ आरोपी पकड़े गए हैं, बाकि के भी जल्द ही पकड़ लिए जाएंगे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति जनता के प्यार और स्नेह से कांग्रेस बौखला गई है और इसीलिए वह बार-बार ऐसी कायराना हरकतें कर रही है. सीधी में जो घटना घटित हुई है वह दुर्भाग्यपूर्ण है. इस तरह के हमले कांग्रेस की बौखलाहट को दर्शाती है.’
बता दें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जन आशीर्वाद यात्रा रविवार को सीधी जिले के चुरहट पहुंची थी. यात्रा जैसे ही चुरहट पहुंची कुछ अज्ञात लोगों ने सीएम शिवराज के रथ पर हमला कर दिया और जमकर पत्थर बरसाने शुरू कर दिये. इसके साथ ही लोगों ने सीएम शिवराज को काले झंडे भी दिखाए. इस हमले में सीएम शिवराज के रथ का कांच भी टूट गया. हालांकि, सीएम को इस हमले में किसी तरह की चोट नहीं आई है. वह पूरी तरह सुरक्षित हैं.
अपने दम पर यहां पहुंचा हूं, न कि मां-बाप के सहारे
वहीं हमले के बाद सीएम शिवराज ने भी इस हमले की कड़ी आलोचना की और इसके लिए नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि ‘राजनीति क्या इतनी हिंसक हो जाएगी, क्या चोरी छिपे पत्थर मारे जाएंगे. उन्होंने कहा ‘सुन लो अजय सिंह और राहुल गांधी मैं तुम्हारी गीदड़ भभकी से डरने वाला नहीं हूं. मैं अपनी मेहनत के दम पर यहां तक पहुंचा हूं, ना कि अपने मां-बाप के सहारे