Main Slideदेश

अब आम नागरिक भी शहीदों के परिवारों की कर सकेंगे आर्थिक मदद, गृह मंत्रालय ने बनाया ट्रस्ट

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने ‘भारत के वीर’ नाम से एक ट्रस्ट की स्थापना की है। इस ट्रस्ट के जरिए अब आम नागरिक भी शहीदों के परिवारों की आर्थिक सहायता कर पाएंगे। खास बात ये है कि इस ट्रस्ट को आयकर की धारा 80 (जी) के तहत बनाया गया है। इसका मतलब है कि ट्रस्ट में दी गई रकम पर नागरिकों को आयकर (इनकम टैक्स) नहीं देना होगा। 

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर बताया कि केंद्रीय गृह सचिव की अध्यक्षता में 7 ट्रस्टी के साथ इस ट्रस्ट का गठन किया गया है। प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार और पूर्व राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियन पुलेला गोपीचंद को भी ट्रस्ट में ट्रस्टी के रूप में शामिल किया गया है। 

पिछले साल अप्रैल महीने में गृह मंत्रालय ने ‘भारत के वीर’ पहल की शुरुआत की थी। राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर बताया कि इस पहल की सफलता शानदार रही है और अब इस पहल को औपचारिक रूप से पंजीकृत ट्रस्ट बना दिया गया है। 

Related Articles

Back to top button