उत्तर प्रदेशप्रदेश

मुरादाबाद में बड़ा हादसा : मिनी बस और ट्रक की भीषण टक्कर में दस की गई जान, 25 से ज्‍यादा घायल

पीतलनगरी मुरादाबाद में शनिवार की सुबह बेहद दुखभरी रही। यहां पर आगरा हाईवे पर करीब साढ़े आठ बजे मिनी बस व ट्रक की टक्कर में दस लोगों की मौत हो गई। हादसा मुरादाबाद आगरा हाईवे पर नानपुर गांव के सामने हुआ। इस बड़े हादसे में 25 लोग घायल हैं, जिनमें से दस की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है।

निजी बस बिलारी से मुरादाबाद आ रही थी। यहां पर घने कोहरे के कारण वाहन चालक सामने से आ रहे वाहन को नहीं देख सके। डीएम राकेश सिंह के साथ एसएसपी प्रभाकर चौधरी मौके पर हैं। जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल जाकर भी घायलों का हाल लिया है। घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। इसमें से दस की हालत नाज़ुक बताई जा रही है। मोर्चरी और जिला अस्पताल पर शव की शिनाख्त में पुलिस जुटी है। मृतकों में से अधिकांश बिलारी थाना क्षेत्र के लोग बताए जा रहे हैं।

मरने वालों की सूची, अभी इनकी ही श‍िनाख्‍त हो पाई है 

1-कमरुद्दीन पुत्र रफीउद्दीन 36 निवासी जुम्मा ढकिया कुंदरकी

2-फिरोज पुत्र बब्बन 35 निवासी काली मस्जिद कुंदरकी

3-गुलाम मोहम्मद पुत्र मेंहदी हसन 30 निवासी टंकी के पास कुंदरकी

4-रिजवान पुत्र आशक हुसैन 35 निवासी कायस्थान मोहल्ला कुंदरकी

5-जितेंद्र पुत्र महेश, गोविंद नगर कटघर मुरादाबाद

हादसे में अभी इन लोगों के घायल होने की म‍िली जानकारी  

वीर सिंह 40 पुत्र सुरभि, चौधरपुर

हरिचंद 60 पुत्र सुम्मेरी, नगलिया जट

जरीफ अहमद 50 सागर हुसैन, सहसपुर

चांदी 55 पुत्र मुंशी, सहसपुर

इस्लाम पूत30 सूखा, सहसपुर

आकाश 21 पुत्र छत्रपाल, सहसपुर

अकबर अली 26 पुत्र मुनव्वर अली नूरूल्लाह, मुहल्ला कुंदरकी

बढ़ सकती है मरने वालों की संख्‍या 

हादसे में 25 से ज्‍यादा लोग घायल हुए हैं। इनमें कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। ऐसे में हादसे में जान गंवाने वालों की संख्‍या और बढ़ भी सकती है। हादसा कैसे और क‍िन हालात में हुआ पुलिस इसकी जांच कर रही है। प्राथम‍िक जांच में यह बात सामने आ रही क‍ि कोहरे और ओवरटेक करने की वजह से ही यह हादसा हुआ। वहीं दूसरी ओर हादसे के बाद राहगीर और आसपास के लोगों ने खुलकर मदद की। इससे पुलिस और प्रशासन का काम आसान हो गया।

Related Articles

Back to top button