LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशखबर 50देश

राकेश टिकैत ने कृषि कानून को लेकर केंद्र सरकार पर साधा निशाना

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कृषि कानून को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. टिकैत ने कहा कि सरकार किसानों को ये बताए कि आंदोलन का हल कैसे निकलेगा.

हम अपने आंदोलन को लेकर अडिग हैं. 27 सितंबर को भारत बंद है. जैसा मुजफ्फरनगर की ऐतिहासिक पंचायत में हमने कहा था. टिकैत ने कहा कि हम पूरी तरह घेराबंदी कर रहे हैं.

कई संगठनों से हमने 27 तारीख को बंद रखने की अपील की है. कई संगठनों का समर्थन हमें पहले भी मिला है और आगे भी मिलता रहेगा. हमारा आंदोलन ऐसे ही सफल रहेगा सरकार जल्द ही जिद छोड़ेगी.

टिकैत ने आगे कहा कि इस समय सरकार सत्ता के मोह में चूर है, लेकिन अब हमारा आंदोलन बॉर्डर तक सिमटकर नहीं रह गया है. अब हमारा आंदोलन जन-जन की आवाज तक पहुंच गया है. किसान आंदोलन देश और राज्यों को कोने-कोने तक फैल गया है.

वहीं, राकेश टिकैत से जब सवाल किया गया कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में चुनाव है. उत्तराखंड में आपकी जनसभा है. आम आदमी पार्टी का झुकाव भी उत्तराखंड की तरफ है.

कहीं आपका झुकाव भी आप की तरफ तो नहीं? इस सवाल के जवाब में टिकैत ने कहा कि हम किसी राजनीति पार्टी की तरफ नही है.
हमारा झुकाव आंदोलन की तरफ है.

Related Articles

Back to top button