Main Slideउत्तर प्रदेशखबर 50दिल्ली एनसीआरदेशबड़ी खबर

52,000 अमेरिकी डालर की स्काॅलरशिप के साथ आस्ट्रेलिया में पढ़ेगा लखनऊ का छात्र

लखनऊ । सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज (प्रथम कैम्पस) के छात्र हर्षित यादव ने उच्चशिक्षा के लिए आस्ट्रेलिया की न्यू साउथ वेल्स यूनिवर्सिटी से 52,000 अमेरिकी डालर की स्काॅलरशिप अर्जित कर लखनऊ का गौरव बढ़ाया है। हर्षित को यह स्काॅलरशिप चार वर्षीय उच्चशिक्षा अवधि के दौरान प्रदान की जायेगी। इसके अलावा, आस्ट्रेलिया की ही मोनाश यूनिवर्सिटी व अमेरिका की ट्रेंट यूनिवर्सिटी ने भी हर्षित को उच्चशिक्षा के लिए आमन्त्रित किया है। इस प्रकार, सी.एम.एस. के इस प्रतिभाशाली छात्र ने अपनी शैक्षणिक उत्कृष्टता के दम पर विदेश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय में स्काॅलरशिप के साथ चयनित होकर अपने मेधात्व का परचम लहराया है। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने सी.एम.एस. छात्र की सफलता पर बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि प्रतिवर्ष भारी संख्या में सी.एम.एस. के मेधावी छात्र विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में उच्चशिक्षा के लिए चयनित होते हैं। वर्ष 2022 में अभी तक 60 से अधिक सी.एम.एस. छात्रों ने अमेरिका, इंग्लैण्ड, कैनडा, आस्ट्रेलिया, जापान, सिंगापुर, जर्मनी आदि विभिन्न देशों के ख्यातिप्राप्त विश्वविद्यालयों जैसे कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी, कैलीफोर्निया इन्स्टीट्यूट आॅफ टेक्नोलाॅजी (कैलटेक), मैसाचुसेट्स इन्स्टीट्यूट आॅफ टेक्नोलाॅजी (एम.आई.टी.), स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी, कार्नेल यूनिवर्सिटी, मेलबर्न यूनिवर्सिटी व नेशनल यूनिवर्सिटी आॅफ सिंगापुर आदि में स्काॅलरशिप के साथ चयनित होकर कीर्तिमान बनाया है।

Related Articles

Back to top button