मध्य प्रदेश

कैलाश विजयवर्गीय का विवादित बयान, ‘बीफ खाने वाला जीत जाए,

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने शनिवार को विवादित बयान देते हुए भोपाल के कांग्रेस के एक मुस्लिम विधायक को बीफ खाने वाला बताया और कहा कि उनके मुकाबले भाजपा उम्मीदवार की हार पर उन्हें दुख है. गौरतलब है कि नवंबर 2018 में हुए मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के आरिफ मसूद ने भोपाल मध्य विधानसभा सीट से सिंह को 14,757 वोट से हराया था.

शनिवार को स्थानीय भाजपा कार्यालय में भोपाल लोकसभा क्षेत्र के पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक में राष्ट्रीय महासचिव एवं पश्चिम बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने मध्यप्रदेश में हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में भोपाल मध्य विधानसभा सीट से भाजपा के पूर्व विधायक एवं उम्मीदवार सुरेन्द्रनाथ सिंह की पराजय पर दुख: प्रकट किया.

विजयवर्गीय ने कहा, “सबसे ज्यादा दुख मुझे आपके (सुरेन्द्र नाथ सिंह) हारने पर हुआ है और आश्चर्य होता है कि गोहत्या को रोकने वाले चुनाव हार गए और एक बीफ खाने वाला व्यक्ति आपके सामने जीत जाए. यह हमारे सबके लिए शर्म की बात है.” इस बारे में भोपाल मध्य से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने प्रतिक्रिया में कहा, “मुझे विजयवर्गीय के बयान पर अफसोस है. वह भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं और राष्ट्रीय महासचिव भी है. मैं उनसे माफी मांगने को तो नहीं कहूंगा लेकिन उन्हे अपने शब्द वापस लेना चाहिए.”

मसूद ने कहा, “विजयवर्गीय बताएं कि उन्होंने मुझे कब बीफ खाते हुए देखा है? क्या उन्होंने मेरे दोपहर या रात का खाना खाया है. जहां तक मेरी याददाश्त में है कि मैंने जीवन में कभी बीफ नहीं खाया.” कांग्रेस विधायक ने कहा, “उनका बयान मेरे क्षेत्र के मतदाताओं का अपमान है. मेरे क्षेत्र में 60 प्रतिशत हिंदू मतदाता भी हैं. मैं अपने क्षेत्र के सभी वर्ग के मतदाताओं के समर्थन से विजयी हुआ हूं जबकि भाजपा ने केवल विभाजन पर ध्यान दिया है.”

Related Articles

Back to top button