खेलदेश

आखिरकार युवराज सिंह ने संन्यास को लेकर तोड़ी चुप्पी, कहीं ये बड़ी बात

भारत को दो बार वर्ल्ड जीतने वाले युवराज सिंह ने आखिरकार अपने रिटायरमेंट को लेकर चुप्पी तोड़ दी। आपको बता दें कि इसी साल युवराज सिंह ने वर्ल्ड कप से ठीक पहले क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। उनके अचानक संन्यास लेने के बाद हर तरफ उनके संन्यास को लेकर चर्चा तेज़ हो गई थी। सभी फैंस जानना चाहते थे कि आखिर युवराज सिंह ने संन्यास लेने का फैसला क्यों किया।

युवराज सिंह ने अब भारतीय टीम मैनेजमेंट पर आरोप लगाते हुए कहा है कि टीम मैनेजमेंट ने उनके खेलने के अंतिम दिनों में काफी जल्दबाजी की थी। उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि उनके सामने बार-बार नए चैलेंज डाल दिए जाते थे जिससे उनको खुद को बार-बार साबित करने का प्रेशर होता था। युवराज ने ये भी कहा कि अंत में उनके साथ बैठकर किसी ने भी टीम के प्लानिंग के बारे में बात नहीं की।

आज तक को दिए गए एक इंटरव्यू में युवराज सिंह ने कहा कि, ” मैंने कभी नहीं सोचा था कि 2 मैचों में मैन ऑफ द मैच रहने के बाद जहां 8,9 मैच मैंने चैंपियंस ट्रॉफी में खेले थे. इसके बाद मुझे ड्रॉप कर दिया जाएगा. इसके बाद मैं चोटिल हो गया था और मुझे कहा गया था कि मैं श्रीलंका सीरीज के लिए तैयारी करूं. इसके तुरंत बाद यो यो टेस्ट आ गया और मेरे सेलेक्शन में यू टर्न हो गया. इसके बाद मुझे वापस जाकर 36 साल की उम्र में यो यो टेस्ट की तैयारी करनी पड़ी. यो यो टेस्ट क्लियर करने के बाद भी मुझसे ये कहा गया कि जाओ और जाकर डोमेस्टिक क्रिकेट खेलो.

Related Articles

Back to top button