देशबड़ी खबर

भाजपा और तृणमूल कार्यकर्ताओं के बीच झड़प, भाजपा कार्यकर्ता की पीट-पीट कर हत्या

आए दिन पश्चिम बंगाल से भाजपा और तृणमूल कार्यकर्ताओं के बीच झड़प का मामला सामने आता रहता है। ताज़ा मामला पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के आरामबाग इलाके में रविवार को दीपावली के दिन भाजपा और तृणमूल कांग्रेस समर्थकों में हुई हिंसक झड़प में भाजपा कार्यकर्ता शेख अमीर अली खान (32) की मौत हो गई।

भाजपा ने इस हत्या के लिए तृणमूल कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराते हुए बुधवार को इलाके में 12 घंटे बंद की अपील की है। दूसरी ओर, तृणमूल ने इस आरोप को निराधार बताया है। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि रविवार को दो गुटों में हुए झगड़े में अमीर की मौत हो गई। प्रदेश भाजपा महासचिव सायंतन बसु ने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनावों के समय से शुरू हुई राजनीतिक हिंसा में अबतक पार्टी के 86 कार्यकर्ताओं की मौत हो चुकी है।

उधर, तृणमूल कांग्रेस के हुगली जिला सचिव दिलीप याद ने अमीर की मौत को भाजपा के दो गुटों की कलह का नतीजा बताया है।

Related Articles

Back to top button