Main Slideमध्य प्रदेश

सरयू राय ने झारखंड के मंत्री पद को छोड़ा राजभवन में गवर्नर को दिया इस्तीफा

आपको बता दे की झारखंड सरकार में मंत्री रहे सरयू राय ने इस्तीफा दे दिया है.सरयू राय ने आज राजभवन जाकर राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू को अपना इस्तीफा सौंपा. इस्तीफे के बाद सरयू राय ने कहा कि उन्होंने पहले ही फैक्स के जरिये अपना इस्तीफा भेज दिया था. मगर किसी कारण से वो राजभवन को नहीं मिला. इसलिए आज सशरीर उपस्थित होकर राज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया.

वही अगर आपको बता दे की सरयू राय ने अभी तक के तीन चरण के चुनाव में बीजेपी को मात्र 10 सीटें मिलने का दावा करते हुए कहा कि इस बार के विधानसभा चुनाव में बीजेपी मात्र 15 सीटों पर सिमट जाएगी. उन्होंने अपने नतीजे को लेकर सवाल पूछने पर कहा कि यह सभी को 23 दिसंबर को पता चल जाएगा.

बता दें कि पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के कारण पिछले दिनों सरयू राय को बीजेपी से छह साल के निष्काषित कर दिया गया था. उन्होंने बगावती तेवर अपनाते हुए जमशेदपुर पूर्वी सीट पर मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ चुनाव लड़ा है.

Related Articles

Back to top button