उत्तराखंडप्रदेश

युवती सहित तीन ने लगाई गंगनहर में छलांग, दो फिसलकर डूबे

गत देर शाम अलग-अलग जगहों पर एक युवती समेत पांच लोग गंगनहर में डूबकर लापता हो गए। यूवती और दो युवकों ने तो गंगनहर में छलांग लगाई है, जबकि दो युवक फिसलकर गंगनहर में डूबे।

जानकारी के मुताबिक, फिरोजाबाद निवासी फैजान, वकील और वकार कलियर में जियारत करने आए थे। देर शाम आठ बजे तीनो टेंपो स्टैंड के पास गंगनहर में पैर डालकर बैठे थे। कुछ देर बाद तीनों अपने जूते के फीते बांधने लगे। इसी दौरान फैजान ओर वकील अनियंत्रित होकर गंगनहर में गिर पड़े। 

उन्हें बचाने का प्रयास कर रहा वकार भी गंगनहर में गिर पड़ा। वकार को तो लोगों ने बचा लिया, लेकिन दोनों गंगनहर में डूब गए। इसके अलावा रात नौ बजे सालियर गांव के युवक ओर रामपुर की युवती ने गंगनहर में छलांग लगा दी। युवक की बाइक बरामद हुई है। 

वहीं, रात करीब 10 बजे नगला इमरती निवासी समीर ने भी सोलानी पार्क के समीप गंगनहर में छलांग लगा दी। वह मानसिक तनाव में था। एसपी देहात मणिकांत मिश्रा ने बताया कि इन सभी की तलाश की जा रही है।

Related Articles

Back to top button