अमेरिका हमला: सम्मान में निकाला मार्च
अमेरिका के मेरीलैंड में एक समाचार पत्र पर हुए हमले के प्रति वहां के लोगों ने अपनी संवेदना एवं शोक व्यक्त करते हुए हाथ में तख्तियां एवं मोमबत्तियां लेकर सड़कों पर निकले. यह अमेरिकी पत्रकारों पर हुए सबसे बड़े हमलों में से एक था. इस बिल्डिंग में काम करने वाली मेलीसा अपने पति बेंजामिन विल्सन के साथ यहां पहुंची.
बता दें कि अनापोलिस में समाचार पत्र ‘ कैपिटल गजट ’ के ऑफिस पर हुई गोलीबारी में पांच लोगों की मौत हो गई थी और तीन अन्य लोग घायल हुए थे. यहाँ आए एक सख्श बेंजामिन ने कहा, ‘‘जो लोग हमारा समाचार पत्र तैयार करते हैं, हमें लगता है कि हम उन्हें जानते हैं. भले ही उनसे पहले हम कभी नहीं मिले हो.’’
वर्ष 2008 से 2016 तक समाचार पत्र के साथ काम कर चुके डेविड मार्सटर्स हमले में मारे गए चारों पत्रकारों के संपर्क में थे. उन्होंने कहा, ‘‘वे बेहतरीन लोग थे जिन्होंने अखबार के लिए अद्भुत काम किया.’’ यहाँ पर हमलावर की पहचान जैरोड वॉरेन रामोस (38) के तौर पर हुई है. उसे आज हत्या के पांच मामलों में आरोपित किया गया . बता दें कि रामोस ने 2012 में समाचारपत्र के खिलाफ मानहानि का मामला दायर किया था.