LIVE TVMain Slideजीवनशैलीदेश

सॉफ्ट स्किन के लिए ऑर्गन ऑयल का करे इस्‍तेमाल है कई फायदे। …

सुंदर, सॉफ्ट और प्रॉब्‍लम फ्री स्किन हर कोई चाहता है. इसके लिए लोग हर संभव प्रयास करते हैं. लेकिन कई बार इस चाहत को पूरी करने में लोग अपनी स्किन का नुकसान कर बैठते हैं.

दरअसल स्किन के लिए अगर आप ऑर्गन ऑयल का इस्‍तेमाल करें तो यह आपकी हर समस्‍या को ठीक करने में सक्षम है. आपको बता दें कि इसका प्रयोग कई कॉस्‍मेटिक प्रोडक्‍ट में मुख्‍य इंग्रेडिएंट के रूप में किया जा रहा है.

हालांकि बाजार में कई तरह के फेशियल ऑयल मौजूद हैं जिनमें ऑलिव ऑयल, एवोकाडो ऑयल और जोजोबा ऑयल आदि हैं. इनमें से कुछ ऑयल हैं जो तैलीय त्वचा के लिए उपयुक्त हैं जबकि अन्य ड्राई त्वचा के लिए.

लेकिन आपको बता दें कि आर्गन ऑयल किसी भी तरह की त्‍वचा पर आसानी से लगाया जा सकता है. यह न तो बहुत हेवी होता है और न ही बहुत हल्का. विटामिन ई और फैटी एसिड से भरपूर यह ऑयल त्वचा की हेल्थ के लिए बहुत ही अच्‍छा ऑप्‍शन है. तो आइए जानते हैं इसके फायदों के बारे में.

-आर्गन ऑयल में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स आपकी त्वचा को सनबर्न से बचाते हैं और डैमेज स्किन को रिपेयर करते हैं.

-इसमें मौजूद कई कॉम्पोनेन्ट्स सन डैमेज से हुई टैनिंग और अन्य स्किन प्रोबल्म्स को कम करता है.

-यह स्किन एजिंग की समस्या से भी त्‍वचा को बचाता है.

-यह आपकी त्वचा को कोमल बनाता है और स्किन इलास्टिसिटी को बनाए रखता है.

-इससे नियमित रूप से चेहरे को एक्सफोलिएट कर आप डेड स्किन सेल्स को भी हटा सकते हैं.

-आर्गन ऑयल आपकी त्वचा के लिए एक बेस्ट मॉइश्चराइजर का काम करता है. यह स्किन को हाइड्रेट रखता है.

-विटामिन-ई और फैटी एसिड स्किन को नैचुरली बूस्ट करता है और ड्राई स्किन की समस्‍या को दूर करता है.

-यह स्ट्रेच मार्क्स को कम करने में मदद करता है. यह त्वचा की इलास्टिसिटी को बरकरार रखता है.

-इसमें एंटीबैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो स्किन में होने वाली जलन, खुजली, रैशेज आदि में राहत देते हैं.

-आर्गन ऑयल त्वचा की बाहरी परत को हील करता है.

-यह सीबम के प्रोडक्शन को रोकता है जिससे ऑयली और एक्ने प्रोन स्किन पर ऑयल प्रोडक्ट्स रोका जा सकता है.

Related Articles

Back to top button